औरंगाबाद, सितम्बर 25 -- सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले दोनों युवक पुलिस अधिकारी बनना चाहते थे लेकिन होनी का कुछ और ही मंजूर था। गोह थाना क्षेत्र के दुमरथु गांव के स्व. महेंद्र साव के पुत्र अभिषेक कुमार एवं दुलारचक गांव के नकलेश साव के पुत्र प्रकाश कुमार पुलिस अधिकारी बनने का सपना देखते थे और उसकी तैयारी भी कर रहे थे। बुधवार को दोनों युवक बुलेट बाइक से गोह से कुछ कपड़े की खरीदारी करने गए थे। इसी दौरान बुलेट बाइक में पेट्रोल कम पड़ गया जिसके कारण दोनों युवक निकट सरेया मोड़ के समीप स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरा कर खुशी से लौट रहे थे। सामने से एक अज्ञात पिकअप वैन ने उनकी बुलेट गाड़ी में टक्कर मार दी जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक प्रकाश के पिता ने रोते हुए बताया कि उनके तीन पुत्र हैं। मृतक उनका मंझला पुत्र था। वह पुलिस अधिकार...