दरभंगा, फरवरी 26 -- दरभंगा। लनामिवि के स्नातकोत्तर भूगोल विभाग के शोधार्थी अभिषेक आकर्ष को यंग जियोग्राफर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। अभिषेक को यह सम्मान दक्कन जियोग्राफर्स अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में प्रदान किया गया। बता दें कि यह सम्मेलन 22-24 फरवरी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार, गया में आयोजित किया गया था। इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान विवि के लिए गौरव की बात है और इससे नि:संदेह दूसरे विद्यार्थियों को भी शोध में उत्कृष्ट कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। सम्मेलन में देश के अलग- अलग राज्यों और विदेशी विश्वविद्यालयों के शोधार्थियों ने शोधालेख प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में लनामिवि के प्रतिभागी शोधार्थी सोनु कुमार दास, अभिषेक आकर्ष, नंदन कुमार सत्यम और सुरभि कुमारी को भी विभिन्न ...