सोनभद्र, मई 28 -- सोनभद्र। राबर्ट्सगंज ब्लाक के बरैला महादेव मंदिर प्रांगण में छठे वर्ष में चल रहे नौ दिवसीय श्रीअभिषेकात्मक रुद्र महायज्ञ एवं संगीतमय श्रीराम कथा ज्ञान महायज्ञ का बुधवार को पूर्णाहुति के साथ समापन हो गया। यज्ञाचार्य पंडित सौरभ भारद्वाज ने बताया यज्ञ के पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के हजारों भक्तों राम भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश चतुर्वेदी, जितेंद्र त्रिपाठी, संरक्षक अरविंद शरण सिंह, मुख्य यजमान बृजेश शरण सिंह, सतीश पांडेय सहित सैकड़ो भक्तों ने हवन किया। मंदिर के प्रधान पुजारी देवनाथ ने बताया यज्ञ होने से समाज में काफी हर्षोल्लास एवं समरसता का माहौल है। कार्यक्रम में सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत, अविनाश शुक्ला, रवि प्रकाश पांडेय, विक्की सिंह राजपूत, कमलेश शुक्ल...