लखनऊ, अप्रैल 29 -- लखनऊ। मोहनलालगंज ब्लाक सभागार में आयोजित बैठक में अभिषेक सिंह को ग्राम विकास अधिकारी संघ के मोहनलालगंज ब्लाक का अध्यक्ष चुना गया। वहीं दिनेश प्रताप सिंह का महामंत्री और सरला वर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि जनपद प्रतिनिधि के लिए राजेश सिंह, संरक्षक पद पर पंकज वर्मा, कोषाध्यक्ष पद पर विनय सागर, संगठन मंत्री के लिए ब्रजेश कुमार, उपाध्यक्ष पद पर श्रुति अग्निहोत्री, आडिटर के लिए प्रमोद कुमार यादव और प्रवक्ता पद पर शशांक शुक्ला को चुना गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...