नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.भारत को एशिया कप 2025 का खिताब जीताने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट काफी लंबी है। रविवार, 28 सितंबर की रात सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदकर 9वीं बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया। भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट के दौरान अजेय रही और इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को 3 बार धोया। तो आईए इसी के साथ एक नजर उन खिलाड़ियों की लिस्ट पर डालते हैं जिनके दम पर भारत ने एशिया कप 2025 का खिताब उठाया।एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज- टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का बल्ला फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ तो नहीं चला, मगर उन्होंने इस टूर्नामेंट में खूब तबाही मचाई। वह एशिया कप टी20 के इतिहास में एक संस्करण...