मऊ, जनवरी 1 -- मऊ, संवाददाता। युवा कवयित्री अनुप्रिया राय 'मधु' के पहले काव्य-संग्रह 'आचमन' का लोकार्पण वरिष्ठ कवि बृजभूषण राय 'बृज' की अध्यक्षता में मंगलवार की शाम हिन्दी भवन के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां वाग्देवी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर हुआ। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता प्राचार्य प्रो.शर्वेश पाण्डेय ने कहा कि कविता अपने-आप में अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम होती है। अनुप्रिया राय के काव्य-संग्रह आचमन में संकलित कविताओं में जीवन के सहज-सरल अनुभवों को आसानी से देखा जा सकता है। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में काव्य पाठ का आयोजन हुआ। विशिष्ट अतिथि डा.योगेंद्र तिवारी ने कहा कि अनुप्रिया राय की कविताओं का फलक बहुत बड़ा है। उनकी रचना प्रक्रिया में उनके जीवन का संघर्ष दिखाई पड़ता है। मुख्य अतिथि आचार्य ...