रुद्रपुर, फरवरी 16 -- खटीमा। अभिवहन पास जारी नही होने और आरामशीन बंद होने से छेत्र में फर्नीचर उद्योग चरमराया हुआ है। चिरान नही होने से घरों के लिए चौखट और दरवाजे बनाने का काम भी प्रभावित है तो वही फर्नीचर उद्योग से जुड़े सैकडो टिंबर व्यवसाई,लकड़ी मिस्त्री,लकड़ी उतारने और भरने वाले मजदूर, ठेली वाले लोगो के सामने रोजी रोटी का संकट बना हुआ है। अभिवहन पास जारी करने के लिए टिंबर व्यवसाई कई बार रेंज कार्यालय में चक्कर लगा चुके है उनका आरोप है की सभी आवश्यक कागजात देने के बाद भी विभाग उन्हे परेशान कर रहा है। टिंबर व्यवसाय करने वाले लोगो ने रेंजर के माध्यम से डीएफओ को ज्ञापन प्रेषित करते हुए कहा की वन विभाग के द्वारा जारी किए जाने वाले अभिवहन पास विभाग नही दे रहा है जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है जबकि टिंबर व्यवसाइयों ने अपने संपत्ति धन रज...