प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 12 -- - प्रतापगढ़, संवाददाता। निरीक्षण में उपलब्ध उर्वरक का अभिलेख नहीं दिखानेपर जिला कृषि अधिकारी ने दो उर्वरक विक्रेताओं का लाइसेंस निलंबित कर दिया। इसी तरह मीन दुकानों पर बिना मानक उर्वरक वितरित करने वाले दुकानदारों को नोटिस देकर जवाब मांगा है। जिले में उर्वरक की कालाबाजारी रोकने के लिए मंगलवार को जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार ने भ्रमण कर उर्वरकों दुकानों का निरीक्षण किया। बिहार बाज़ार स्थित प्रमोद कुमार खाद एवं बीज भंडार और राजेश कुमार के उर्वरक प्रतिष्ठान पर उपलब्ध उर्वरक संबंधी अभिलेख नहीं दिखाय गया। ऐसे में दोनों का लाइसेंस निलंबित कर दिया। रानीगंज कैथोला और भटनी बाजार में स्थित उर्वरक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। दिनेश त्रिपाठी के उर्वरक प्रतिष्ठान आदर्श बीज भंडार और संतोष केसरवानी रानीगंज कैथोला पर बिन...