बस्ती, नवम्बर 13 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिला कृषि अधिकारी ने निजी खाद की दुकानों और बीज भंडारों की जांच किया। जांच के दौरान अभिलेख अधूरे मिले। इसके चलते तीन दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। एक दुकानदार को चेतावनी दी गई तो एक दुकानदार के लाइसेंस को निलंबित कर दिया गया। डीएओ डॉ. बाबूराम मौर्य ने बताया कि आशी कृषि केंद्र पाकरडाड़ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकान पर खाद व बीज का दर लिखा नहीं मिला। मौके पर स्टॉक का रिकॉर्ड नहीं मिला। उर्वरक पर अनुदान का भी विवरण नहीं लिखा था। मौके पर मांगने पर स्टॉक रजिस्टर भी उपलब्ध नहीं कराया गया। इसके चलते जिला कृषि अधिकारी ने दुकान का लाइसेंस निलंबित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा किसान खाद भंडार पाकरडांड का स्टॉक रजिस्टर अपूर्ण पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया तो अनन्य...