हाथरस, जुलाई 4 -- जिला कृषि अधिकारी ने गुरुवार को किया औचक निरीक्षण जिला कृषि अधिकारी ने गुरुवार को खाद्य की फर्मों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कृषि अधिकारी को अभिलेख पूरे ने मिलने पर चार फार्मों को कारण बताओ नोटिस जारी किये हैं। निखिल देव तिवारी , जिला कृषि अधिकारी ने किसानों को जानकारी दी कि शासन से खरीफ 2025 के यूरिया 34146 मी.टन एवं डीएपी 17290 मी.टन के लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। माह जुलाई, 2025 तक 17006 मी.टन यूरिया का लक्ष्य है, जिसके सापेक्ष 29376 मी.टन यूरिया की जनपद में आपूर्ति हुयी है एवं 12744 मी.टन यूरिया का वितरण हो चुका है तथा 16632 मी.टन यूरिया अवशेष है। माह जुलाई, 2025 तक 5626 मी.टन डीएपी का लक्ष्य है, जिसके सापेक्ष 7232 मी.टन डीएपी की जनपद में आपूर्ति हुयी है एवं 4410 मी.टन डीएपी का वितरण हो चुका है तथा 2822 मी.टन डी...