अयोध्या, दिसम्बर 20 -- अयोध्या, संवाददाता। इंजेक्शन के ओवरडोज से महिला की मौत का आरोप साकेतपुरी स्थित निर्मला हास्पिटल पर लगने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम अब जांच कर रही है। निर्मला से पहले महिला का इलाज देवकाली बाईपास के पास स्थित सोना हास्पिटल में हुआ था। यहां के अभिलेखों में दर्ज मृतका का चिकित्सीय इतिहास अभी तक स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिल पाया है। इसका कारण अस्पताल के चिकित्सक के बाहर किसी काफ्रेंस में जाना बताया जा रहा है। जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग की जांच अभी तक शुरु नहीं हो सकी है। वहीं मृतका के परिजन प्रकरण में निर्मला हास्पिटल पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे है। जांच में विलम्ब होने पर शुक्रवार को मृतका के परिजनों ने सीएमओ के समक्ष अपना विरोध व्यक्त किया था। कनीगंज निवासी सुशील कौशल का आरोप था कि उसकी माता का इलाज साकेतपुरी स...