बुलंदशहर, जून 12 -- विभागीय कार्यों में लापरवाही करने के मामले में डीपीआरओ ने दो ग्राम पंचायतों के सचिवों को सस्पेंड कर दिया है। एक ग्राम सचिव द्वारा विकास कार्यों के अभिलेख नहीं दिए जा रहे थे तो दूसरे के द्वारा गोशाला में गोवंशों के देख-रेख के मामले में लापरवाही की गई थी। दोनों सचिवों को सस्पेंड करने के बाद उन्हें दूसरे ब्लॉकों में अटैच किया गया है। डीपीआरओ डा. प्रीतम सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत डिबाई देहात निवासी शिव कुमार, नरेंद्र प्रताप और कुंवरपाल सिंह ने शिकायत करते हुए बताया था कि गांव में हुए विकास कार्यों में लाखों रुपये की वित्तीय अनियिमतताएं हुई हैं। पूरे मामले में जांच हो चुकी है मगर ग्राम सचिव इश्त्याक हुसैन द्वारा जांच अधिकारी को दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए और न ही जांच में सहयोग किया। इस मामले में कई ग्राम सचिव से पत्राच...