बागपत, जून 4 -- जिले की सभी 244 ग्राम पंचायतों में लगे वाटर कूलरों की जांच के लिए मांगे अभिलेख एक माह बाद भी उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। पंचायत सचिवों की इस लापरवाही के चलते डीपीआरओ अरुण अत्री ने कारवाई करते हुए करीब 110 पंचायत सचिवों का वेतन रोक दिया है। मई माह के शुरू में डीडीओ अखिलेश चौबे द्वारा ओढ़ापुर गांव में लगे वाटर कूलरों की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की गई थी। जांच रिपोर्ट के अनुसार 15 हजार रुपए की कीमत के वाटर कूलरों के सापेक्ष में प्रधान और सचिव द्वारा 1.5 लाख रूपये का भुगतान किया गया था। जांच रिपोर्ट के बाद जिला पंचायत राज विभाग में हड़कंप मच गया था। सीडीओ नीरज श्रीवास्तव ने डीपीआरओ को सभी 244 ग्राम पंचायतों में लगे वाटर कूलरों की जांच के आदेश जारी कर दिए थे। इसी क्रम में डीपीआरओ ने सभी ग्राम पंचायतों से वाटर कूलरों के बिल वाउचर सहित भ...