प्रयागराज, जून 9 -- प्रयागराज, संवाददाता। क्षेत्रीय अभिलेखागार प्रयागराज की ओर से अभिलेख/पांडुलिपि अभिरुचि विषयक छह दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ सोमवार को पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज के परिसर में हुआ। मुख्य अतिथि मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) आरएन विश्वकर्मा ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कार्यशाला में शामिल 200 प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अभिलेख और पांडुलिपियां हमारी राष्ट्रीय धरोहर हैं। अभिलेखागार के प्राविधिक सहायक राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि उप्र राजकीय अभिलेखागार ने पहली बार शोधार्थियों के हितों को लेकर लखनऊ व प्रयागराज में एक साथ ऐसी कार्यशाला का आयोजन किया है। जिसमें प्रतिदिन अभिलेख विशेषज्ञ शोधार्थियों और विद्यार्थियों को दुर्लभ दस्तावेजों की जानकारियों से अवगत कराएंगे। कॉलेज के प्रधानाचार...