सोनभद्र, अगस्त 25 -- सोनभद्र, संवाददाता। संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक सहकारिता विन्ध्याचल मंडल योगेन्द्रपाल सिंह ने जिले में सहकारी समितियों का निरीक्षण किया। समितियों पर उर्वरक वितरण की जाँच की गई। अभिलेख अधूरे और अस्पष्ट होने पर संबंधित सचिवों को फटकार लगाई। संयुक्त आयुक्त ने राबर्टसगंज, करमा तथा घोरावल में बटबंतरा, बकौली व केकराही आदि समितियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में स्टाक रजिस्टर, वितरण रजिस्टर, उर्वरक चालान इत्यादि का अवलोकन किया। अभिलेख अधूरे तथा अस्पष्ट पाये जाने पर संयुक्त आयुक्त ने संबंधित सचिवों को फटकार लगाई। उन्होने चेतावनी देते हुए निर्देशित किया कि उर्वरक वितरण पारदर्शिता और नियमबद्ध तरीके से होना आवश्यक है। साथ ही अभिलेख भी नियमानुसार अद्यतन व पूर्ण होने चाहिए। संयुक्त आयुक्त ने निर्देशित किया कि वितरण के समय कि...