चंदौली, जुलाई 2 -- चंदौली। जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने मंगलवार को सदर विकास खंड के पड़या कंपोजिट विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, कामन सर्विस सेंटर,आयुष्मान आरोग्य मन्दिर, हेल्थ वेलनेस सेंटर का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कामन सर्विस सेंटर में अभिलेखों का रख-रखाव सही नहीं मिला। वहीं तैनात कर्मी राजेश विश्वकर्मा की ओर से स्टॉक रजिस्टर सहित अन्य रजिस्टर नहीं बनाया गया था। इसपर डीएम ने नाराजगी व्यक्त किया। साथ ही जिला पंचायत राज अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 15 दिन के भीतर सभी पंचायत सहायकों को ट्रेनिंग देते हुए उनके दायित्व बताया जाए। वहीं एक महीने के भीतर जनपद के सभी कामन सर्विस सेंटर को पूर्ण रूप से संचालित किया जाए। एक महीने बाद औचक निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किया गया पा...