बाराबंकी, जून 1 -- बाराबंकी। शहर के जरहरा स्थित अशोक कुमार गुप्ता का गोदाम है। पूजा ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर राशन का कारोबार होता है। सूचना मिली कि अवैध रूप से गेहूं, चावल व सरसों को खरीद कर डंप किया गया। एसडीएम ने छापेमारी की तो मामला सही मिला। मण्डी सचिव को मौके पर बुलाकर स्टॉक को सुपुर्द कर दिया। जिस पर दो लाख रुपये जुर्माना किया गया। एसडीएम नवाबगंज आनंद कुमार तिवारी ने बताया कि पूजा ट्रेडिंग कंपनी के गोदाम पर छापेमारी के दौरान स्टॉक निर्धारित मात्रा से अधिक मिला जिसके संबंध में व्यापारी अशोक कुमार गुप्ता कोई भी अभिलेख नहीं दिखा सके। मण्डी सचिव राजित राम वर्मा ने बताया कि गोदाम से 244.55 कुंतल चावल (खण्डा) व 6121.45 कुंतल लाही व सरसों निर्धारित स्टॉक के सापेक्ष अधिक मिला। मौजूद स्टॉक का अंकन मण्डी समिति के आनलाइन पोर्टल के प्रपत्रों व ...