मैनपुरी, अक्टूबर 31 -- मैनपुरी। सरकारी जमीन को हड़पने के एक मामले की शिकायत एसडीएम और डीएम से की गई है। किशनी स्थित आदर्श स्कूल के नाम फर्जी इंद्राज करके 50 बीघा जमीन कब्जाने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत पर एसडीएम ने जांच शुरू करा दी है। मामला पूर्व केंद्रीय मंत्री के रिश्तेदारों से भी जुड़ा है। पूरे 50 बीघा जमीन का फर्जीवाड़ा करने की शिकायत हुई है। अभिलेखों में 2.74 के स्थान पर 12.74 दर्ज किए जाने का आरोप लगाया गया है। डीएम ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। एसडीएम से पूरे प्रकरण की रिपोर्ट मांगी गई है। किशनी के नगला मंगद निवासी पिंकी पत्नी शैलेंद्र कुमार ने एसडीएम किशनी को शिकायती पत्र देकर जानकारी दी कि कस्बा किशनी में आदर्श विद्यालय के नाम से एक शैक्षिक संस्था संचालित है। इस संस्था के नाम जो जमीन है उस जमीन पर फर्जीवाड़ा किया गय...