बिजनौर, मई 14 -- भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी नगीना को सौंपे ज्ञापन में मांग की है कि अभिलेखों में हुए फर्जीवाड़ा को खुलासा करने की मांग की है। मंगलवार की भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी आशुतोष जायसवाल सौंप गए ज्ञापन में कहा है कि परगना बढ़ापुर ग्राम व मोजा मदपुरी में 15 बीघे एक फर्जी चक खाता संख्या 130 से जारी किया गया है जबकि मौज में कुल 129 खाता संख्या हैं। अभिलेख में किसी भी प्रकार का रिकॉर्ड इस संबंध में दर्ज नहीं है व मौजा जंगल झाड़ी में होने के चलते किसी भी अभिलेख में आदेश दर्ज होने के हेतु लाक बताया गया है, बावजूद उसके एनआइसी की सरकारी साइट भूलेख पर इस प्रकार का फर्जी वाला अचंभित करने वाला है भाकियू का अंदेशा है कि इस फर्जीवाड़े में एक से ज्यादा लोग सम्मिलित हैं। भाकियू ने मामले जांच...