प्रयागराज, अगस्त 14 -- संस्कृति विभाग की ओर से शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। विभाजन की विभीषिका पर आधारित डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। कवि सम्मेलन में कवियों ने राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत काव्य रचनाएं सुनाईं। क्षेत्रीय अभिलेखागार की ओर से त्रासदी पर केंद्रित एक दर्जन अभिलेख प्रदर्शित हुए। दिवस की याद में डीएम मनीष कुमार वर्मा और सीडीओ हर्षिका सिंह की उपस्थिति में दो मिनट का मौन रखा गया। डीएम ने आमंत्रित किए गए विस्थापितों के परिजनों को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्रम् भेंटकर सम्मानित किया। हिन्दुस्तानी एकेडेमी, वाणी प्रकाशन, राजकमल समूह और साहित्य भंडार ने विभाजन विभीषिका से संबंधित पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई। डीएम ने कहा कि आज का दिवस हम इसलिए मना रहे हैं क्योंकि हमें अपने इतिहास को कभी नहीं ...