हाथरस, मई 25 -- एक तत्कालीन बीएसए की विजिलेंस कर रही है जांच पड़ताल विजिलेंस से बीएसए से मुलाकात कर कई महत्वपूर्ण जानकारी ली लेखा विभाग में तत्कालीन बीएसए के समय में हुए कार्यों का लिया ब्यौरा शनिवार दोपहर को अचानक बीएसए कार्यालय में विजिलेंस के पहुंचते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। विजिलेंस टीम जनपद में तैनात रहे एक तत्कालीन बीएसए के मामले में छानबीन करने आई थी। बीएसए व लेखा विभाग से कुछ ब्यौरा लेने के बाद विजिलेंस वापस लौट गई। विजिलेंस के जाने के बाद कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। पिछले एक साल में विजिलेंस के द्वारा रिश्वत के मामले में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को गिरफ्त में ले चुकी है। बताते चले कि जनपद में एक तत्कालीन बीएसए के मामले की जांच पड़ताल विजिलेंस कर रही है। विजिलेंस टीम शनिवार को बीएसए कार्यालय पर पहुंच गई। जिससे क...