जहानाबाद, अगस्त 16 -- महीने भर चलने वाले राजस्व अभियान की शुरुआत आम लोगों के दरवाजे तक पहुंचेगी टीम जहानाबाद , हिंदुस्तान प्रतिनिधि। डीएम अलंकृता पांडेय ने कहा कि राजस्व महा अभियान जमीन मालिकों के हित में एक अत्यंत उपयोगी सरकारी व प्रशासनिक अभियान है। दरवाजे पर पहुंचकर समस्या का समाधान कराने का यह अभियान जमीन के मालिकों के व्यापक हित में है। ऐसे में जमीन मालिकों को जागरूक होकर लगभग महीने भर चलने वाले अभियान में अपनी जमीन से संबंधित दिक्कतों व परेशानियों को दूर कराने के लिए खुद भी आगे आना चाहिए। इधर शनिवार से जिले में राजस्व महाअभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर एडीएम अनिल कुमार सिन्हा तथा बंदोबस्त पदाधिकारी उपेंद्र प्रसाद ने विभिन्न पंचायतों के गावों में जाकर जमाबंदी वितरण कार्य का निरीक्षण किया। वरीय अधिकारियों ने मौके पर भी रैयतों के बी...