झांसी, नवम्बर 22 -- नारकोटिक्स दवाएं व नकली/एक्सपायरी दवाओं की बिक्री की लगातार शिकायतें मिलने पर जिला औषधि निरीक्षक ने कई मेडिकल स्टोरर्स पर छापेमारी की कार्रवाई की। जिससे दवा विक्रेताओं में हड़कंप की स्थिति रही। डीएम के आदेश पर हुई कार्रवाई में मेडिकल स्टोर पर अधूरे कागज भी मिले। जिसको लेकर नोटिस थमा दिया। जनपद झांसी के ग्रामीण क्षेत्र में जालौन की फर्म/स्टॉकिस्ट मे फार्मा ट्रेडर्स, उरई द्वारा बेची गई नारकोटिक्स औषधि पुरोक्सोविन स्पास केप्सूल कोडीन‌युक्त सीरप बायोहब कोडिवा का सत्यापन करने टीम निकली। शबनम मेडिकल स्टोर सेसा, मे कामदगिरि मेडिकल स्टोर गुरसंराय, मे बादल मेडिकल स्टोर मोंठ, मे अंजु मेडिकल स्टोर एरच, मे न्यू छाया मेडिकल स्टोर समथर का औचक निरीक्षण किया। सभी मेडिकल स्टोर पर उक्त औषधि की खरीद बिक्री स्वीकारी गई। अभिलेखों को जांचा ग...