मुरादाबाद, मई 21 -- मुरादाबाद भू अभिलेखागार में संभल के रिकार्ड गायब होने की एफआईआर से हड़कंप मचा रहा। रिकार्ड रूम के प्रभारी को भी इसकी सूचना नहीं दी गई और लेखपालों की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई। इस मामले में मंडलायुक्त ने दोनों जिलों के अफसरों से कहा है कि पहले ठीक से रिकार्ड चेक करवाएं। कई बार रिकार्ड मौजूद होने के बाद भी इधर उधर रखे होने की वजह से नहीं मिलता इसलिए दोबारा से चेक करवाया जाए। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि मैंने दोनों जिलों के अफसरों से कहा है कि पहले भू अभिलेखागार में पहले ठीक ढंग से रिकार्ड को चेक करवाया जाए। हो सकता है रिकार्ड वहीं सुरक्षित हों और ठीक से देखे न गए हों। वहीं मुरादाबाद जिला प्रशासन इस मामले में अपनी जानकारी के साथ तैयार है। उधर पुलिस ने संभल से जीरो एफआईआर पर सिविल लाइन्स में मुकदमा दर्ज क...