लखनऊ, जून 19 -- पुरातत्व लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता उत्तर प्रदेश के धरोहरों को जानने, समझने और संरक्षित करने के लिए पुरातत्व विभाग अभिरूचि पाठयक्रम शुरू करने जा रहा है। इस पाठयक्रम में हिस्सा लेने के लिए 18 जून को अंतिम तारीख खत्म हो गई। इस दौरान देश भर के 18 राज्यों के 533 युवाओं ने पुरातत्व पाठयक्रम में रूचि दिखाई है। यह पाठयक्रम 24 जून से तीन जुलाई तक प्रस्तावित था, जिसकी तारीख बदलाकर अब 15 जुलाई से कर दिया गया। 10 दिवसीय पाठयक्रम कैसरबाग स्थित लाल बारदरी भवन में संपन्न कराया जाएगा। सहायक पुरातत्व अधिकारी बलिहारी सेठ ने बताया कि वर्ष 2022 से लगातार पाठयक्रम में हिस्सा लेने वाले आवेदकों की संख्या बढ़ी हैं। पहले 200 से 300 आवेदन आते थे। इनमें 100 से 150 लोगों को पाठयक्रम में हिस्सा लेने के लिए बुलाया जाता रहा। इस बार संख्या 500 से ऊपर चला गय...