बलिया, जून 24 -- सोहांव, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस अभिरक्षा में रविवार को आरोपी के द्वारा खुद को जख्मी करने के मामले की जांच सीओ सदर मो. उस्मान को सौंपी गयी है। इसमें वह पूरे मामले से जुड़े बिंदुओ की तहकीकात करने के साथ ही पुलिस की भूमिका की जांच करेंगे। उनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। इलाके के एक गांव की किशोरी 20 जून की रात करीब दो बजे लापता हो गयी। खोजबीन के बाद जब उसका सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने पुलिस को अवगत कराया। लड़की के पिता की तहरीर पर नरही पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया। छानबीन में पता चला कि किशोरी को नरही निवासी 21 वर्षीय सुल्तान उर्फ राजा खां लेकर भाग गया है लिहाजा पुलिस उसके घर पहुंची और आरोपी को बुलाने को कहा। सुल्तान की मां नूरइशा का कहना है कि हम लोगों ने राजा व किशोरी को खोजकर पु...