मधुबनी, दिसम्बर 11 -- झंझारपुर,निज प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार गुरुवार को झंझारपुर सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय एवं आर एस थाना का निरीक्षण किया। उन्होंने आरएस स्थान पर मीडिया को बताया कि झंझारपुर के चर्चित अभिरंजन हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए एसडीपीओ सुबोध कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एक नई टीम का गठन किया जा रहा है। यह टीम नेपाल तक जाकर कांड के अनुसंधान और अपराधियों की खोज करेगी। एसपी ने बताया कि इस हत्याकांड में घटना के तत्काल बाद डंप लोकेशन आधार पर चिन्हित एक अपराधी अभी नेपाल के जेल में बंद है। उससे भी अनुसंधान की टीम पूछताछ कर जांच को आगे बढ़ाने का काम करेगी। एसपी ने कहा कि झंझारपुर सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय में सभी संचिकाओं का गहन निरीक्षण किया गया। पेंडिंग केस के बाबत इंस्पेक्टर बी के बृजेश से जवाब तलब किया गया और उसम...