जहानाबाद, अगस्त 17 -- अरवल निज प्रतिनिधि। बिहार अभियोजन सेवा संघ के पदाधिकारियों का सत्र 2025- 27 के लिए चुनाव संपन्न हुआ जिसमें अरवल जिले से अभियोजन पदाधिकारी विवेकानंद श्रीवास्तव को संयुक्त सचिव के पद पर निर्वाचित घोषित किया गया। संयुक्त सचिव पद पर निर्वाचित होने पर जिला अभियोजन कार्यालय में कार्यरत अभियोजन पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने खुशी व्यक्त करते हुए विवेकानंद श्रीवास्तव को बधाई दी। बधाई देने वालों में डीपीओ रश्मि सिंहा, एपीओ मनीष विद्यार्थी, इशतियाक, संजय कुमार, मृतुन्जय कुमार, रश्मि सिंह, सोनी कुमारी, सीमा कुमारी आदि शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...