मुजफ्फरपुर, नवम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। कोर्ट से जुड़े पुलिस के कार्यों में तेजी और समय पर मामलों के निष्पादन को लेकर सोमवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन व एसएसपी सुशील कुमार ने दो महत्वपूर्ण बैठकें की। डीएम व एसएपी ने पुलिस कार्यालय में अभियोजन से संबंधित कार्यों की समीक्षा की। इसमें अभियोजन कोषांग प्रभारी, स्पीडी ट्रायल प्रभारी, कोर्ट प्रभारी, कोर्ट नायब (न्यायालय), थाना कोर्ट नायब (पुलिस थाना) में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी व कर्मी को सभी कार्यों को अद्यतन रखने का निर्देश दिया गया। इसके बाद एसएसपी ने पुलिस लाइन स्थित आनंद भवन में सीसीटीएनएस एवं कोर्ट में कार्यरत पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक की। संबंधित कर्मियों को समयसीमा के अंदर कार्यों को पूर्ण निष्पादन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...