रामपुर, दिसम्बर 6 -- सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो पैनकार्ड मामले में सात साल की सजा से दंडित किए गए सपा नेता आजम खां और अब्दुल्ला आजम की सजा बढ़वाने के लिए अभियोजन पक्ष ने शुक्रवार को एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में अपील दाखिल की है। अदालत ने अपील को स्वीकारते हुए 23 दिसंबर की तारीख मुकर्रर की है। भाजपा नेता एवं वर्तमान शहर विधायक आकाश सक्सेना ने छह दिसंबर 2019 को सिविल लाइंस कोतवाली में सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ केस दर्ज कराया था, जिसमें आरोप लगाया था कि अब्दुल्ला आजम ने दो अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्रों से दो पैनकार्ड बनवाए हैं। आरोप है कि आजम खां के इशारे पर दोनों ही पैनकार्ड का अब्दुल्ला ने समय-समय पर इस्तेमाल भी किया है। इस केस का ट्रायल एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहा था, जहां 17 नवंबर को एमपी एमएलए मजिस्ट्रे...