धनबाद, सितम्बर 1 -- धनबाद, रविकांत झा धनबाद के सबसे चर्चित हत्याकांड में बहस के दौरान अभियोजन पक्ष ने जिले के दूसरे चर्चित हत्याकांड का हवाला देते हुए सनसनीखेज आरोप लगाया है। अभियोजन ने 13 अगस्त को हुई बहस में सीधे तौर पर कहा था कि संजीव सिंह का चचेरा भाई शशि सिंह जब सिंह मेंशन में रहता था, तब उसने धनबाद के जाने-माने व्यवसायी और कांग्रेस नेता सुरेश सिंह की हत्या की थी। एमपी-एमएलए के विशेष न्यायाधीश दुर्गेशचंद्र अवस्थी ने अपने फैसले में इसका जिक्र किया है। जजमेंट में उल्लेखित अभियोजन की बहस में झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह को दोषी सिद्ध करने के लिए अभियोजन ने जो दलील पेश की है, उसमें सिंह मेंशन को कुख्यात बताया गया है। कांड के सूचक अभिषेक सिंह के आरोपों को पुख्ता करने के लिए कोर्ट में दाखिल लिखित बहस में एपीपी सत्येंद्र राय ने कहा है क...