बक्सर, सितम्बर 19 -- बक्सर। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट के नवनिर्मित सभाकक्ष में शुक्रवार को अभियोजन की मासिक समीक्षात्मक बैठक की गई। इसमें विधि शाखा के प्रभारी अधिकारी आदित्य कुमार ने त्वरित विचरण अंतर्गत अभियोजन वादों की समीक्षा की। उपस्थित सभी अभियोजन पदाधिकारी, लोक अभियोजक, अपर लोक अभियोजक को निर्देश दिया कि आगामी विधानसभा आम चुनाव 2025 को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक माह अधिक से अधिक संख्या में वादों का निष्पादन कराकर दोषी अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाना सुनिश्चित करेंगे। ताकि अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों में भय व्याप्त हो व समाज में एक अच्छा संदेश जायें। वहीं उपस्थित पुलिस अधिकारी व सिविल सर्जन सहित अनुसंधानकर्ता की गवाही व अन्य गवाहों की उपस्थिति हर हाल में सुनिश्चित करेंगे। ताकि जिला में त्वरित विचारण के माध्यम से अधिक स...