एटा, नवम्बर 1 -- जानलेवा हमला करने के मामले में विवेचना के पर्चे जमा न करने एवं केस से संबंधित दैनिकी गायब करने के मामले में दो पुलिसकर्मियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एसएचओ जलेसर ने तत्कालीन मुंशी, हैड पैशी मुख्य आरक्षी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसएचओ जलेसर ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वर्ष 2014 में शीलेन्द्र पाल सिंह सहित सात आरोपियों पर जानलेवा हमला की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। साल 2014 में मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया है कि केस से संबंधित एससीडी नंबर एक से लेकर नौ तक न्यायालय में प्रस्तुत नहीं की साथ ही अभियोग दैनिकी भी नहीं मिल रही है। बताया कि अभियोग दैनिकी भी गायब है। मामले में जांच की गई। जांच के बाद मामले में तत्कालीन मुंशी आरक्षी महेश सिंह, हैड पैशी मुख्य आरक्षी उदय प्रताप स...