मुंगेर, जून 3 -- असरगंज। निज संवाददाता थाना क्षेत्र के छोटी कोरियन गांव में मारपीट के आरोपी को सोमवार की अहले सुबह गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर परिवार के लोगों ने हमला कर दिया। हालांकि इस घटना में किसी पुलिसकर्मी के जख्मी होने की सूचना नहीं है। असरगंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय ने बताया कि मारपीट के आरोपी मासूमगंज छोटी कोरियन निवासी पप्पू यादव के पुत्र गुलशन कुमार को गिरफ्तार करने पुलिस गयी थी। असरगंज पुलिस ने घर से उसे गिरफ्तार कर लिया, लेकिन इस दौरान परिवार वालों ने पुलिस बल पर पथराव कर आरोपी गुलशन कुमार को छुड़वाने का प्रयास किया। पुलिस ने मौके से आरोपी गुलशन कुमार को हिरासत में ले लिया। साथ ही पुलिस पर हमला करने के मामले में मौके से गुलशन कुमार के पिता पप्पू यादव को भी हिरासत में ले लिया। घटना को लेकर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार...