कोडरमा, नवम्बर 7 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। कोडरमा के लोकाई में 18 अक्टूबर को युवक की हत्या के मामले में परिजनों ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई। शुक्रवार को गोविन्द साव, ग्राम लोकाई, थाना कोडरमा ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश रजक के नेतृत्व में कोडरमा एसपी को आवेदन सौंपा। उन्होंने कार्रवाई में हो रही देरी पर नाराजगी जताते हुए दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। अपने आवेदन में गोविन्द साव ने बताया कि 18 सितंबर को दोपहर करीब 2 बजे गाँव के ही विशाल कुमार पिता महादेव साव और तीन अन्य व्यक्ति दो बाइक से उनके घर पहुंचे थे। परिवार के साथ गाली-गलौज करते हुए उन्होंने बेटे से पैसे की मांग की और धमकी दी कि यदि 24 घंटे के भीतर रुपए नहीं दिए गए तो गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा। भयभीत परिवार ने बेटे को समझाने और बचाने की कोशिश की, लेकिन ...