मोतिहारी, जुलाई 3 -- मोतिहारी। सदर अस्पताल के नशा मुक्ति केंद्र में मंगलवार को इलाज के दौरान दहेज हत्याकांड के अभियुक्त रंजय मांझी की मौत मामले में यूडी केस दर्ज हुआ है। यूडी केस बासमन भवानीपुर के चौकीदार दिनेश राय के बयान पर दर्ज की गई है। कहा है कि रंजय मांझी की 27 जून की रात गिरफ्तारी हुई थी। 28 जून को न्यायालय में उपस्थापन के पूर्व चिकित्सीय जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां अभियुक्त के अस्वथ्य होने के कारण इलाज के भर्ती कर दिया गया। जहां इलाज के क्रम में 1 जुलाई को अभियुक्त रंजय मांझी की मौत हो गई। थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि चौकीदार के बयान पर यूडी केस दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...