बरेली, जून 14 -- फोटो 08- आंवला पुलिस पर हमलावर होने वाले तीन लोगों को जेल भेजा गया आंवला। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर आरोपियों ने घेरकर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हमलावरों ने जान से मारने की धमकी भी दी। शनिवार को दरोगा ओमपाल सिंह एक अपहृता की जांच को अलीनगर गांव गए थे। आरोप है कि जब दरोगा माया देवी के घर से वापस आ रहे थे, तभी आरोपी लक्ष्मीकांत, सुशील कुमार तथा हरपाल अन्य छह अज्ञात लोगों के साथ हाथ मे लाठी-डंडे लेकर पहुंच गए और पुलिस को घेर लिया और गाली-गलौज करते हुए हमलावर हो गए तथा सरकारी कार्य में वाधा उत्पन्न करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में दरोगा ओमपाल सिंह द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तीनों अभियुक्तों...