उरई, जून 4 -- उरई। संवाददाता। मजदूरी का पैसा मांगने को लेकर दबंग व्यक्तियों ने पीड़ित की हत्या कर उसका शव झाड़ियां में फेंक दिया था और जब इसकी जानकारी उसके परिवार के लोगों को हुई तो उसकी पत्नी ने इसकी शिकायत पुलिस से की और हत्यारोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाली पुलिस ने हत्यारोपियो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की, लेकिन पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। जिसके चलते उक्त आरोपी गांव में घूम रहे हैं। वही इस मामले को लेकर एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों के साथ मिलकर बसपा के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले की शिकायत की और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। शहर कोतवाली के ग्राम चक जगदेवपुर निवासी महिला विनीता पत्नी स्वर्गीय सोनू ने लगभग एक दर्जन से अधिक महिला पुरुष के साथ मिलकर पुलिस कार्यालय पहुंचे इसके बाद वहां पर...