मैनपुरी, मई 13 -- ग्राम मक्खनपुर में हुए गोलीकांड में अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने पर बड़ी संख्या में दलित समाज के लोगों ने सपाइयों के साथ तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। मांगों का ज्ञापन एसडीएम अंजली सिंह को सौंपकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। मंगलवार को तहसील परिसर पर धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक अनिल यादव ने बताया कि ग्राम मक्खनपुर में दलित युवक की जमीन पर कब्जा करने के विरोध में जबर सिंह जाटव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही है। अब आरोपी उस पर राजीनामा करने का दबाव बना रहे हैं। समाज के लोगों ने धरना प्रदर्शन के दौरान चेतावनी दी कि अगर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई तो वह भूख हड़ताल पर विवश होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...