फिरोजाबाद, जून 14 -- फिरोजाबाद। वार्ड संख्या 61 रामगढ़ रोड पर नगर निगम स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमणों के खिलाफ अभियान चलाने की तैयारियों में जुट गया है। अभियान चलाने से पहले नगर निगम द्वारा एक दर्जन से अधिक दुकानदारों को नोटिस जारी किए हैं। उन्हें अपने अतिक्रमण हटाने के लिए जो समय दिया था वह पूरा हो गया है। नोटिस मिलने के बाद क्षेत्रीय दुकानदारों जिन्होंने अतिक्रमण कर रखे हैं उनमें हड़कंप मच गया है। इस संबंध में पिछले दिनों दुकानदारों द्वारा नगर आयुक्त से गुहार भी लगाई। यह कार्रवाई क्षेत्रीय पार्षद की शिकायत पर की जा रही है। क्षेत्रीय पार्षद द्वारा पिछले दिनों बोर्ड की बैठक में यह मामला काफी जोर-शोर से उठाया था। जाटवपुरी चौराहे से लेकर रामगढ़ थाना तक एक दर्जन से अधिक दुकानदारों द्वारा स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण कर रखा है जिसके कारण रामगढ़ रोड...