नवादा, फरवरी 26 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा जिला में मंगलवार से पीपीआर टीकाकारण शुरू हो गया। टीकाकरण अभियान का शुभारंभ जिला पशुपालन कार्यालय प्रांगण में वार्ड पार्षद अम्बिका प्रसाद मेहता एवं जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ.दीपक कुमार कुशवाहा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि जिला में कुल 02 लाख 40 हजार 800 पीपीआर यानी पेस्टडेस पेटिट्स रयूमिनेन्ट्स टीका का डोज प्राप्त हुआ है। जुगाली करने वाली छोटे पशुओं में फैलने वाले प्लेग के नियंत्रण के लिए यह टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निदेशानुसार यह अभियान संचालित किया जा रहा है। जिले के सभी प्रखण्डों को टीका आवंटित करते हुए टीकाकारण कार्य को पूर्ण किए जाने की जानकारी देते हुए जिला पशुपालन पदाधिकारी...