उरई, दिसम्बर 23 -- कालपी, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ दिनेश गुप्ता के नेतृत्व में कालपी में पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान चलाया गया। सप्ताह भर के दौरान 9688 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर जागरूक किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ दिनेश गुप्ता ने बताया कि 0 से 5 वर्ष की उम्र तक के बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाने का अभियान 14 दिसम्बर से शुरू किया गया था। उन्होंने बताया कि पहले दिन रविवार को कालपी नगर के अलग-अलग विद्यालयों तथा सार्वजनिक स्थानों में 33 जगह पर पोलियो बूथ स्थापित करके 9688 बच्चों को दवा पिलाई गई। जबकि स्वास्थ्य कर्मचारियों की टीमों के द्वारा घर-घर में पोलियो की दवा पिलाने के लिए 5 दिनों तक अभियान चलाया गया। घर के अभियान में 18 टीमें तथा 5 ट्रांजिट बूथ में पोलियो...