मुरादाबाद, जनवरी 24 -- मुरादाबाद। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत शनिवार को जनपद के सरकारी अस्पतालों में विशेष शिविर आयोजित करके गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक रघुवीर सिंह ने बताया कि अभियान दिवस पर जिले में कुल 1171 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और इनमें से 118 महिलाओं की अल्ट्रासाउंड जांच की गई। अभियान के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर प्रत्येक महीने की एक, नौ, 16 और 24 तारीख को आयोजित होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...