मुरादाबाद, जुलाई 11 -- विश्व जनसंख्या दिवस पर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से विश्व जनसंख्या सप्ताह की शुरुआत की गई। इस दौरान विभाग की टीमें लोगों को विभिन्न तरीकों को अपनाकर परिवार को नियोजित रखने के बारे में जागरूक करेंगी। पिछले कई वर्षों से 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस से जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा मनाया जा रहा था। जिसके पहले हफ्ते में लोगों को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक करने व दूसरे हफ्ते में दंपतियों को बच्चों के बीच अंतर रखने की गोलियां आदि चीजें दी जा रही थीं। इस बार परिवार नियोजन से जुड़ी सेवा प्रदान किए जाने से संबंधित शासनादेश जारी नहीं होने का हवाला देकर अधिकारियों ने जनसंख्या नियंत्रण सप्ताह के दौरान लोगों को इसके बारे में जागरूक करने से जुड़ी गतिविधियां किए जाने की बात कही। एसीएमओ डॉ. विकास सिंह, डॉ. आरके शर्मा, ...