अमरोहा, नवम्बर 29 -- अमरोहा। यातायात माह के तहत एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देश पर एएसपी अखिलेश भदौरिया के नेतृत्व में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा एवं यातायात अनुशासन के प्रति जागरूकता लाने के लिए अभियान चलाया गया। शहर के लिटिल स्कॉलर्स एकेडमी में आयोजित कार्यक्रम में महिला थाना पुलिस ने यातायात व मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा की जानकारी देकर यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने और निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया। पुलिसकर्मियों ने सड़क सुरक्षा से जुड़ी जानकारी देकर जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया। साइबर अपराध और विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के प्रति जागरूक किया। इसके बाद थानावार जिले की सड़कों पर अभियान चलाकर य...