फिरोजाबाद, अगस्त 26 -- औद्योगिक क्षेत्र विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत सोमवार को चलाए अभियान के तहत विद्युत टीम अलग-अलग स्थान पर कार्रवाई करते हुए पांच घरों पर बिजली चोरी पकड़ ली। यह सभी लोग कटिया डालकर बिजली चोरी कर रहे थे। औद्योगिक क्षेत्र विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता रंजीत सिंह ने बताया कि उपखंड अधिकारी उदयवीर सिंह के निर्देश पर बिजली चोरों के खिलाफ यह अभियान नगला मोती, वाजिदपुर की ठार तथा हिमायूंपुर में चलाया गया। अभियान के तहत विद्युत विभाग की टीम ने पांच मकान पर बिजली चोरी होते हुए पकड़ ली। यह सभी लोग डायरेक्ट कटिया डालकर बिजली चोरी कर रहे थे। अचानक चलाए गए अभियान से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। उन्होंने बताया कि इस अभियान में सुहागनगर विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता आलिम हुसैन तथा दोनों विद्युत उपकेंद्र की टीमें मौजूद थीं।

हि...