मुरादाबाद, अक्टूबर 7 -- सड़क सुरक्षा अभियान के तहत मंगलवार को संभागीय परिवहन विभाग और रोडवेज की टीम ने हाईवे पर नियम विरुद्ध परिवहन कार्य में मिले वाहनों का चालान किया। दिल्ली हाईवे पर अवैध संचालन में तीन बसें सीज की गईं। जबकि नौ बसों का चालान किया गया। 10 निजी कारों का चालान किया गया। हाईवे पर प्रतिबंध के बाद संचालित मिले 8 ई-ऑटो सीज किए गए। यह कार्रवाई एआरटीओ प्रवर्तन आनंद निर्मल, पीटीओ नरेंद्र सिंह और प्रवर्तन टीम के सदस्यों ने की। आरटीओ प्रवर्तन संदीप कुमार पंकज ने बताया कि विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है। अब 78 वाहनों का चालान किया गया है। 35 वाहन अनाधिकृत संचालन के आरोप में सीज किए गए हैं। आरटीओ और रोडवेज की ओर से संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...