मऊ, जून 27 -- मऊ। नगर पालिका परिषद के सभागार में गुरुवार को विशेष संचारी दस्तक रोग नियंत्रण अभियान, दस्त रोको अभियान एवं टीकाकरण के सफल संचालन के लिए पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने मोहल्लों की गलियों और नालियों की साफ-सफाई के निर्देश दिए। कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम डोर टु डोर जाकर लोगों को स्वास्थ्य के सम्बन्ध में उचित जानकारियां उपलब्ध कराएगी। इसके लिये टीकाकरण के संदर्भ में फैली हुई भ्रांतियों को दूर करने का कुशल प्रयास किया जायेगा। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि हम नगर को हर प्रकार से रोगमुक्त बनाने के लिये न सिर्फ संचारी रोगों बल्कि अन्य सभी प्रकार के रोगों से भी बचाव के लिये तत्पर हैं। पालिका स्तर से भी सफाई के साथ मच्छर मार दवाओं का नियमित छिड़काव किया जाता है। उन्होंने सभासदों से अपने वार्ड मे...