गोपालगंज, अक्टूबर 3 -- गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। दशहरा मेला के दौरान लगातार बढ़ रही चाकूबाजी की घटनाओं के मद्देनजर गुरुवार को पुलिस ने शहर के चौक-चौराहों पर विशेष अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस ने चार युवकों को धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवकों में बैकुंठपुर के दिघवा दुबौली के अरबाज आलम , मीरगंज के पिपरा खास के राजीव कुमार ,जादोपुर, विक्रमपुर के रंजीत कुमार और मांझागढ़, नई बाजार प्रियांशु कुमार शामिल हैं। पुलिस ने युवकों के पास से चाकू और अन्य धारदार हथियार जब्त किए। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि मेले के दौरान अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक और थानाध्यक्षों के नेतृत्व में विशेष टीमें बनाई गई थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...