बिहारशरीफ, मई 10 -- अभियान बसेरा के तहत 33 भूमिहीनों को मिला जमीन का पर्चा मंत्री श्रवण कुमार और सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने वितरित किए कागजात बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय में पर्चा पाकर भूमिहीनों के चेहरे पर दिखी मुस्कान फोटो: मंत्री पर्चा: बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय में शनिवार को लाभुकों के साथ मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेन्द्र कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। सदर प्रखंड कार्यालय में शनिवार को अभियान बसेरा के तहत पर्चा वितरण किया गया। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार व सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने 33 भूमिहीन परिवारों को पर्चे सौंपे। साथ ही, दो पीड़ित परिवारों को आपदा अनुग्रह योजना और पारिवारिक लाभ योजना के तहत कुल चार लाख 20 हजार रुपये की सहायता राशि के चेक भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम में राजगीर के विधायक कौशल किशोर भी उपस्थित थे। मं...